भागलपुर, 19 फरवरी। स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में चल रही भागलपुर जिला क्रिकेट लीग में सोमवार यानी 19 फरवरी को खेले गए मैच में ओल्ड पैंथर क्रिकेट क्लब ने आजाद क्रिकेट क्लब को 172 रन से पराजित किया।
टॉस जीतकर ओल्ड पैंथर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओल्ड पैंथर क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 250 रन बनाए। शैलेंद्र ने 89 रनों की पारी खेली। सुजीत ने 32 एवं भोपाली ने 17 रनों की पारी खेली।
आजाद क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में प्रियव्रत ने 3 विकेट लिया। विपिन ने 2, सुभांकर एवं आयुष ने क्रमशः 1-1 विकेट लिया।
जवाब में आजाद क्रिकेट क्लब ने 20.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 78 रन बनाए। आजाद क्रिकेट क्लब की ओर से शुभंकर ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। बिट्टू ने 17 एवं राज ने 10 रनों का योगदान दिया। ओल्ड पैंथर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में भोपाली ने 3 एवं अमित वर्मा और अंकुर ने क्रमशः 2-2 विकेट लिया।
इस तरह ओल्ड पैंथर क्रिकेट क्लब ने यह मैच 172 रनों से जीत लिया।
आज के मैच के अंपायर शिवनारायण सिंह और शुभम कुमार थे। स्कोरर आदित्य थे। 20 फरवरी यानी मंगलवार को एकलव्य क्रिकेट क्लब बनाम राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा। मैच रिपोर्टिंग टाइम 9:00 बजे है। मैच 9:30 बजे से खेला जाएगा।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/super-over-adv-1024x574.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-09-28-at-19.11.34_b70aadd9.jpg)