13 C
Patna
Wednesday, December 18, 2024

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से Wushu एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

नई दिल्ली, 17 दिसंबर। आज यहाँ रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पर  वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारियों सहित आर्मी के अंतर्राष्ट्रीय  पदक विजेता वुशु खिलाड़ियों और उनके कोच ने मुलाक़ात की। इस दौरान आर्मी में वुशु के विकास पर गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय ने उपस्थित अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता वुशु खिलाड़ियों का स्वागत किया और देश के लिए पदक जितने पर खिलाड़ियों को शॉल उढाकार उनका उत्साहवर्धन किया।

 इनकी रही उपस्थिति

आज इस अवसर पर वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के श्री सुहेल अहमद, शिवेंद्र नाथ दुबे, उदय साहू सहित सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के जॉइंट सेक्रेटरी ग्रुप कैप्टेन एम एल एस प्रसाद, वुशु खिलाडी सर्जेन्ट कुशल कुमार, हवलदार विक्रांत बालियान, हवलदार रजत चरक, सिपाही एम सूरज सिंह, सर्जेन्ट एच कारणजीत सिंह, आर्मी वुशु कोच नायब सूबेदार अमित पॉल,जूनियर वारंट ऑफिसर संतोष कुमार,लांस हवलदार चिराग शर्मा.

ग्रुप कैप्टेन श्री प्रसाद ने सर्विसेस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के खिलाड़ियों की उपलब्धि पर एक विस्तृत जानकारी मंत्री महोदय को दी.

 मंत्री महोदय का वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने किया स्वागत। इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया।

श्री अहमद ने वुशु के नये सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस  और नोड खोलने और ताऊलु के पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं हेतु अनुरोध किया।

शिवेंद्र दुबे ने आर्मी नोड के झारखण्ड में शुरुआत करने का अनुरोध किया ताकि झारखण्ड के वुशु खिलाड़ियों के लिए सम्भावनाओं के द्वार खुल सकें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights