डुइसबर्ग (जर्मनी)। अंतिम क्षण में लुकास ओकामपोस के हेडर से दागे गोल की मदद सेविला ने वोल्वरहैम्पटन को 1-0 से हराकर यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (Europa league football tournament) के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेविला की टीम भाग्यशाली रही जब वोल्व्स के राउल जिमिनेज शुरुआत में ही पेनाल्टी को गोल में बदलने में नाकाम रहे।
सेविला ने इसके बाद धीरे-धीरे मैच पर नियंत्रण बनाया और 88वें मिनट में एडर बेनेगा के क्रॉस पर हैडर से ओकामपोस के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली जो निर्णायक साबित हुई।
सेविला की टीम रविवार को कोलोन में होने वाले सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाईटेड से भिड़ेगी जिसने सोमवार को अतिरिक्त समय में कोपेनहेगन को 1-0 से हराया।
ओकामपोस के गोल से सेविला यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में
16