पटना। राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग सत्र 2021-22 के पहले सेमीफाइनल में एनवाईके सीसी के कुमार रजनीश के पचासा पर पेसू के बाबुल की अर्धशतकीय पारी भारी पड़ी और पेसू ने इस सत्र के फाइनल का टिकट कटा लिया। इस मैच में एनवाईके सीसी सात विकेट से हारा। पेसू की इस जीत में सीनियर प्लेयर व पेसू के कप्तान निखिलेश रंजन की भूमिका अहम रही। उन्होंने चार विकेट चटकाये और बल्लेबाजी में खुंटा खाड़ कर नाबाद 30 रन की पारी खेली।
पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही इस लीग के पहले सेमीफाइनल में टॉस एनवाईके सीसी के कप्तान कुमार रजनीश ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
एनवाईके सीसी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस सत्र में कई आकर्षक पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज हर्ष राज और राजीव कुमार सस्ते में पवेलियन लौट गए। हर्ष राज को सीनियर प्लेयर विष्णु शंकर ने 7 रन और राजीव कुमार को पवन कुमार ने 11 रन पर आउट किया।
एनवाईके सीसी को इस झटके से उबारा कप्तान कुमार रजनीश और संतोष केसरी ने। इन दोनों काफी सूझबुझ पारी खेली और 144 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। संतोष केसरी के रूप में एनवाईके सीसी को तीसरा झटका लगा। संतोष केसरी 68 गेंदों में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 50 रन बनाये। इसके बाद कुछ-कुछ अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
जब टीम का स्कोर 180 रन था तब कुमार रजनीश का विकेट गिरा। कुमार रजनीश ने 71 गेंदों में 8 चौका व 2 छक्का की मदद से 88 रन बनाये। राकिब अदनान द्वारा खेली गई तेज पारी की मदद से एनवाईके सीसी ने सभी विकेट खोकर 38.3 ओवर में 219 रन बनाये। राकिब अदनान ने 25 गेंद में 2 चौका व 2 छक्का की मदद से 33 रन बनाये। कुमार आदित्य ने 10 रन की पारी खेली।
पेसू की ओर से विष्णु शंकर ने 15 रन देकर 1, पवन कुमार ने 25 रन देकर 4, निखिलेश रंजन ने 49 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
जवाब में पेसू की शुरुआत काफी शानदार रही। पीयूष कुमार सिंह और शशीम राठौर ने ठोस शुरुआत देते हुए 54 रन की साझेदारी की। शशीम राठौर के रूप में पहला विकेट गिरा। शशीम राठौर ने तेज खेलते हुए 22 गेंदों में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 35 रन बनाये। अभी टीम के स्कोर में 15 रन ही जुड़ा था कि पीयूष कुमार सिंह भी 24 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद बाबुल ने खुंटा गाड़ दिया। बाबुल कुमार का सत्यम कुमार और निखिलेश रंजन ने साथ दिया और 34 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन बना कर सात विकेट से जीत दिला दी और फाइनल का टिकट पकड़ा दिया।
बाबुल कुमार ने 88 गेंदों में 8 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 94 रन, सत्यम कुमार ने 27 गेंद में 2 चौका की मदद से 20 रन और कप्तान निखिलेश रंजन ने 34 गेंद में 4 चौका की मदद से नाबाद 30 रन बनाये। एनवाईके सीसी की ओर से राकिब अदनान ने 29 रन देकर 2 और हैप्पी कुमार ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
एनवाईकेसीसी: 38.3 ओवर में 219 रन पर आलआउट, कुमार रजनीश 88 रन, संतोष केसरी 50 रन, राकिब अदनान 33 रन, अतिरिक्त 15 रन, पवन कुमार 4/25, निखिलेश रंजन 4/49,
पेसू: 34 ओवर में तीन विकेट पर 220, बाबुल नाबाद 94 रन, शशीम राठौर 35 रन, निखिलेश रंजन नाबाद 30 रन, पीयूष कुमार सिंह 24 रन, अतिरिक्त 17 रन, राकिब अदनान 2/29