समस्तीपुर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की मीटिंग के बाद यह खबर आई है कि समस्तीपुर जिला में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट NSPL समस्तीपुर कप के नाम से आयोजन कराया जाएगा।
समस्तीपुर के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है कि वह इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा कर ट्रायल का हिस्सा बन सकते हैं ।
यह ट्रायल 6 जनवरी को समस्तीपुर के पटेल फील्ड ग्राउंड में सुबह 10:00 बजे से होगा और औक्शन 8 जनवरी को होगा और 28 जनवरी से पटेल फील्ड समस्तीपुर में मैच शुरू होगा। ट्रायल देने के लिए खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद गुफरान के द्वारा बताया गया कि यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर होगी जिसमें सभी प्लेयर्स पहले ट्रायल देंगे और ट्रायल के अनुसार खिलाड़ियों को औक्शन के लिए चुना जाएगा।
उक्त मौके पर मौजूद रहे समस्तीपुर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री अश्वनी वर्मा, वाइस प्रेसिडेंट श्री प्रणय कुमार और सेक्रेटरी सैफ अली ने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट लोगों और युवाओं में बहुत प्रचलित है इसलिए समस्तीपुर के युवाओं को एक मौका दिया जा रहा है कि वह गली क्रिकेट से आगे बढ़कर प्रोफेशनल क्रिकेट खेल और अपने हुनर को दर्शाए। वह कहते हैं ना गेम बनाएगा नेम।
सभी मैच का लाइव टेलीकास्ट nayabsportsplayersleague you tube channel पर होगा ।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म www.nayabsportsplayersleague.com पर उपलब्ध है ।
विशेष जानकारी के लिए खिलाड़ी नीचे दिए नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं : –
Mob. Number
- 7004621516
- 9708070708
3. 9142312262