भभुआ, 18 जनवरी। कैमूर जिला सब-जूनियर क्रिकेट लीग में कैमूर क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विनर क्रिकेट क्लब को 23 रन से पराजित कर जीत का स्वाद चखा।
पहले बल्लेबाजी में कैमूर क्रिकेट क्लब
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर कैमूर क्रिकेट क्लब के कप्तान नितिश कुमार ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम 14.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी। कैमूर की ओर से नितिश कुमार ने 24 गेंदों पर तेजतर्रार 45 रन बनाए, जबकि आर्यन ने 22 रनों का योगदान दिया। विनर क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी में हिमांशु यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। आदर्श पांडेय को 2 विकेट मिले, जबकि सन्नी और विक्रांत ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए विनर क्रिकेट क्लब
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनर क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी। टीम की ओर से आदर्श पांडेय ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। अभय और रुद्र ने 19-19 रन, जबकि हिमांशु यादव ने 17 रनों का योगदान दिया। कैमूर क्रिकेट क्लब की ओर से अभिषेक, आर्यन और यजुर ने 1-1 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
पुरस्कार वितरण
मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए नितिश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आदर्श पांडेय को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और हिमांशु यादव को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला। ये पुरस्कार वरीय खिलाड़ी वसीम अली द्वारा प्रदान किए गए।
आगामी मुकाबले
सोमवार को जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में विनर क्रिकेट क्लब का मुकाबला भारतीय दीव क्लब से होगा। वहीं, एमपी कॉलेज मोहनियां में आयोजित जूनियर क्रिकेट सुपर लीग में विजन क्रिकेट एकेडमी और स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।