आरा। भोजपुर जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित राधिका रमण प्रसाद मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता के मेंस डब्ल्स का खिताब नीतीश व संदीप की जोड़ी ने जीता। ऋषि राज और आशुतोष ओम की जोड़ी को नीतीश और संदीप की जोड़ी ने 1-2 से पराजित कर कप पर कब्जा किया। वही सिनियर डबल में विशाल और डब्लू की जोड़ी ने मनोज और शाश्वत को 2-0 से पराजित कर कप पर कब्जा किया
इस मौके पर डॉ बी के शुक्ला (सचिव भोजपुर जिला बैडमिंटन संघ), हरि नंदन सिंह, कन्हैया सिंह,नरेश प्रसाद उपस्थित थे। इस आयोजन के सफल संचालन में विशाल आनन्द,विनय सिंह, डब्लू, नीतीश,संदीप,बादल और कृष्णा सिंह की अहम भूमिका रही।