हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी सचिव प्रकाश कुमार सिंह ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार द्वारा जारी उस बयान भ्रम फैलाने वाला बताया है जिसमें कहा गया है कि इथिक ऑफिसर बीके जैन ने कनफिलक्ट्स ऑफ इंटरेस्ट के आरोप से बरी कर दिया है।
उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की आरा में हुई एजीएम में सर्वसम्मति से राघवेंद्र जी को इथिक ऑफिसर बनाया गया है। ऐसे में बीके जैन को इथिक ऑफिसर के रूप प्रस्तुत करना गलत लगता है। दूसरी बात यह कि मनोज कुमार शुक्ला की शिकायत पर यह फैसला हुआ। मनोज कुमार शुक्ला जब किसी जिला क्रिकेट संघ के सदस्य ही नहीं तो शिकायत कर्ता कैसे। मनोज कुमार शुक्ला बार-बार अपने आपको वैशाली जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बताते हैं। उन्होंने कहा कि मनोज कुमार शुक्ला वैशाली जिला क्रिकेट संघ में किसी भी पद पर नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबर को प्रकाशित कर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। खिलाड़ियों को ऐसे भ्रमित करने वाली खबरों से दूर रहना चाहिए।