माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड), 22 दिसंबर। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में पांचवें दिन 323 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। तेज गेंदबाज जैकब डफी की शानदार गेंदबाजी (42 रन देकर 5 विकेट) ने की जीत की राह आसान।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में पूरी टीम 138 रन पर ऑल-आउट
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 462 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था। सुबह अपनी दूसरी पारी 43 रन बिना नुकसान के शुरू करने के बावजूद वेस्टइंडीज पूरी टीम 138 रन पर ऑल-आउट हो गई। सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिसमें ब्रैंडन किंग ने सर्वाधिक 67 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान
जैकब डफी के अलावा अयाज पटेल ने 23 रन देकर 3 विकेट, जबकि ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र ने एक-एक विकेट लिया। डफी ने इस श्रृंखला में 15.4 के औसत से 23 विकेट लेकर रिचर्ड हैडली के न्यूजीलैंड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने तीन बार पारी में पांच या अधिक विकेट लेने का कारनामा भी किया।
कप्तानों और बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 575/8 पर घोषित की, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 420 रन बनाए। दूसरी पारी में 306/2 पर घोषित करते हुए न्यूजीलैंड ने डिफेंसिव लेकिन मजबूत स्थिति बनाई। कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे दोनों ने अपनी पारियों में शतक जड़े।
डफी को मिला श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड
जैकब डफी ने कहा कि मैंने लंच के समय वह सूची देखी और उसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम थे। इसमें शामिल होना बेहद खास है। उन्होंने कुछ प्रमुख तेज गेंदबाजों के चोटिल होने के बावजूद टीम को सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई।