मोतिहारी, 27 जनवरी। पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सत्यदेव प्रसाद चौधरी स्मृति सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग (ग्रुप-ए) का मुकाबला न्यू स्टार क्रिकेट क्लब और द ग्रीन फील्ड एकेडमी, अरेराज के बीच खेला गया। मुकाबले में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द ग्रीन फील्ड एकेडमी को 102 रन से पराजित किया।
न्यू स्टार क्रिकेट क्लब की सधी हुई बल्लेबाज़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यू स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित ओवरों में 190 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रोहन ने शानदार 52 रन की पारी खेली, जबकि ईशान ने 33 रन का उपयोगी योगदान दिया। द ग्रीन फील्ड एकेडमी की ओर से बिलाल बिन शाहिद ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके।
ग्रीन फील्ड की पारी 88 रन पर सिमटी
190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी द ग्रीन फील्ड एकेडमी की पूरी टीम न्यू स्टार क्लब के गेंदबाज़ों के आगे टिक नहीं सकी और मात्र 88 रन पर सिमट गई। इस तरह न्यू स्टार क्रिकेट क्लब ने मुकाबला 102 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।
रोहन बने मैन ऑफ द मैच
मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रोहन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार वरिष्ठ खिलाड़ी रितेश श्रीवास्तव के हाथों प्रदान किया गया।
मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के प्रायोजक एम.एस. स्पोर्ट्स, अरेराज रहे।
अंपायर और आयोजन से जुड़ी जानकारी
मैच में अंपायर की भूमिका कुमार राज और एमडी निसार ने निभाई। इस अवसर पर प्रभाकर जायसवाल, बसंत कुमार, अमित कुमार सेन, विजय कुमार, रितेश श्रीवास्तव, रवि कुमार चुटुन, अय्याज अहमद, रवि राज, संत कुमार, सुबोध कुमार, विश्वनाथ प्रसाद सहित कई खेल प्रेमी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। लीग से जुड़ी जानकारी मधुरेन्द्र सिंह (लीग संयोजक) ने मीडिया को दी।