बिहारशरीफ, 16 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल डी के मुकाबले में नवादा ने मेजबान नालंदा को 52 रन से पराजित किया।
इस जीत के साथ नवादा की टीम इस पूल में टॉप पर आ गई है। नवादा ने अबतक खेले गए दो मैच में 1 जीत और 1 हार मिली है। इतने मैच में इसी परिणाम के साथ गया दूसरे नंबर पर जबकि नालंदा की टीम नेट रन रेट के आधार पर तीसरे नंबर पर है।
जिला मुख्यालय से दूर स्थित एकंगरडिह स्थित मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में टॉस नवादा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। नवादा ने पहले बैटिंग करते हुए 45.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 242 रन बनाये। विवेक रंजन ने 42 रन, सुमन सौरभ ने 41 रन, यशराज सिंह ने 38 रन तथा सचिन पटेल ने 30 रनों की पारी खेली।
नालंदा की ओर से आदित्य राज ने चार, सुमन कुमार सौरभ ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 190 रन पर ऑल आउट हो गई। मुन्ना ने 66 रन के अलावे कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका।
नवादा की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए रितिक शर्मा ने तीन विकेट, विवेक रंजन ने दो विकेट तथा सौरव सुमन ने भी दो खिलाड़ियों को आउट किया।
मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले सुमन सौरभ को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। नवादा टीम के शानदार जीत पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी ,उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद ,संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, मनीष गोविंद, आनंद मिश्रा, सुभाष प्रसाद, विकास कुमार, टीम मैनेजर अजय कुमार एवं कोच अशीष पटेल ने टीम को बधाई एवं अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी है।
संक्षिप्त स्कोर
नवादा : 45.5 ओवर में 242 रन पर ऑल आउट सचिन पटेल 30, रवि बाज 24, यश राज सिंह 38, कुंदन कुमार 12, विवेक रंजन 42, रिषि राज 18, सुमन सौरभ 41, आदिव खान 19,अतिरिक्त 11, सुमन कुमार सौरभ 2/42, आदित्य राज 4/49, अर्णव 1/20, फैजान अख्तर 1/44,
नालंदा : 45.4 ओवर में 190 रन पर ऑल आउट, नमन गौरव 21, मुन्ना कुमार 66, अंकित राज 17, कुंदन कुमार शशि 23,वीर प्रताप सिंह 19, अतिरिक्त 20, विवेक रंजन 2/46, रितिक शर्मा 3/24, आदर्श पांडेय 1/32, सुमन सौरभ 2/22