खगड़िया। बीसीए (BCA) अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट(BCA T20 INTER DISTRICT CRICKET TOURNAMENT) के सेंट्रल जोन के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में नवादा ने खगड़िया को 46 रनों से पराजित कर अपना विजयी अभियान शुरू किया।
इस मैच में नवादा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। नवादा की शुरुआत काफी खराब रही। उसके 5 विकेट 24 रन पर गिर गए। इसके बाद विवेक रंजन और ऋषि ने मिल कर पारी को संभाला। इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद मो आदिब और प्रमोद कुमार यादव ने शानदार बैटिंग कर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन तक पहुंचाया। विवेक रंजन ने 37 गेंदों में 3 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 51, ऋृषि ने 29 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 25, मो आदिब ने 13 गेंदों में 1 चौका व 4 छक्का की मदद से नाबाद 32 और प्रमोद कुमार यादव ने 4 गेंदों में दो छक्कों की मदद से नाबाद 12 रन बनाये। खगड़िया की अर से देवराज पंडित ने 16 रन देकर 1, अमित कुमार ने 21 रन देकर 3,साजन कुमार ने 24 रन देकर 1, गौतम यादव ने 37 रन देकर 1 और विश्वजीत गोपाला ने 47 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में खगड़िया की टीम 18.2 ओवर में 106 रनों पर ऑल आउट हो गई। पहले मैच में शतक जमाने वाले कप्तान विश्वजीत गोपाला बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। हर्षित आनंद ने 18, गौतम यादव ने 20, साजन कुमार ने 23 रन बनाये। अतिरिक्त से 20 रन बने। नवादा की ओर से मो आदिब ने 24 रन देकर 2, ऋषि ने 10 रन देकर 1,सुरवीर चंद्रा ने 31 रन देकर 4,राहुल यादव ने 4 रन देकर 2, राहुल कुमार ने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
नवादा जिला टीम की जीत पर नवादा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, आशुतोष चंद्रा, रंजीत पटेल, मनीष गोविंद, राजेश कुमार, राजेश कुमार मुरारी, राकेश रंजन, श्यामदेव मोदी ने टीम को बधाई दी है।







