पटना, 22 अक्टूबर। नवादा और सीवान की टीम ने बिहार अंतर जिला बालक अंडर-19 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बैनर तले जिला प्रशासन, गया की मेजबानी में आयोजित इस टूर्नामेंट के पहले क्वार्टरफाइनल में नवादा ने कैमूर को 8 विकेट से जबकि दूसरे मैच में सीवान ने मुंगेर को 65 रन से पराजित किया।
नवादा ने कैमूर को हराया
पहले क्वार्टरफाइनल में नवादा ने कैमूर को 8 विकेट से हराया। टॉस कैमूर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कैमूर की टीम 15.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 76 रन बनाये। सूर्यांश ने 22,अंशु ने 14 और आसिफ अहमद ने 11 रन बनाये। नवादा की ओर से हर्ष राज ने 16 रन देकर 3, आदर्श पांडेय ने 9 रन देकर 2 और सत्यम ने 9 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

जवाब में नवादा ने 11.5 ओवर में दो विकेट पर 77 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। नवादा के योगेश पटेल ने 33, हर्ष कुमार ने 20 और आदर्श पांडेय ने नाबाद 6 रन बनाये। कैमूर के सौरभ कुमार ने 3 रन देकर 1 और आर्यन पटेल ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये। नवादा के हर्ष राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इस मैच के अंपायर गुलरेज अख्तर और आशुतोष कुमार सिंह थे। स्कोरर सचिन भारती थे। मैच के दौरान जिला खेल पदाधिकारी नरेश चौहान, सेलेक्टर धनंजय कुमार, सेलेक्टर नवीन भूषण शर्मा, पुलस्कर, शैलेद्र दीक्षित, ग्राउंड इंचार्ज राजेश कुमार, संजय कुमार सिंह, कमलेश, विनय कुमार, उद्घोषक मुकेश कुमार मौजूद थे।
सीवान की मुंगेर पर बंपर जीत
सीवान ने मुंगेर को 65 रन से पराजित किया। मुंगेर ने टॉस जीता और सीवान को बैटिंग का न्योता दिया। सीवान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाये। दानिश खान ने 61, बिट्टू कुमार ने 46 रन बनाये। मुंगेर की ओर से कृष्णा श्री ने 24 रन देकर 4,चैतन्य ने 13 रन देकर 1 और अभिज्ञान ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में मुंगेर की टीम 15 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट हो गई। अमन राज ने 22 और कृष्णा किशोर ने 10 रन बनाये। यश कुमार सिंह ने 16 रन देकर 3, अनिकेत ने 10 रन देकर 2 और विशाल कुमार ने 3 रन देकर 1 विकेट चटकाये। मैच के अंपायर मुकेश कुमार सिन्हा और परवेज मुस्तफा थे। प्लेयर ऑफ द मच दानिश खान बने।