भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोमवार को संपन्न चंदन कुमार उर्फ डुग डुग मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब नवीन क्रिकेट क्लब ने जीत लिया। फाइनल में नवीन क्रिकेट क्लब ने भागलपुर क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया।
नवीन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भागलपुर क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई। भागलपुर क्रिकेट क्लब की ओर से आनंद कुमार ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली। अमरजीत ने 27 रन बनाए। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए।
नवीन क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। बिहारी ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिया। विष्णु और गौरव ने क्रमश एक-एक विकेट लिया।
118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवीन क्रिकेट क्लब की टीम 16.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जरूरी रन जुटा लिए। नवीन क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में बादल ने शानदार 51 रनों की पारी खेली। गौरव ने 29 रन बनाए।
भागलपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में सचिन कुमार ने 4 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए। सचिन भारद्वाज ने 3 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट झटका।
अंपायर की भूमिका अभय गुप्ता और मनोज गुप्ता ने निभाई स्कोरर अंकित थे। कॉमेंटेटर सादिक हसन थे।
टूर्नामेंट के हीरो
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच नवीन क्रिकेट क्लब से बादल कुमार रहे
मैन ऑफ द सीरीज भागलपुर क्रिकेट क्लब से सचिन कुमार
बेस्ट बैट्समैन नवीन क्रिकेट क्लब के गौरव कुमार
बेस्ट बॉलर भागलपुर क्रिकेट क्लब के सचिन कुमार
बेस्ट फील्डर भागलपुर क्रिकेट क्लब के गोविंदा
आज के फाइनल मैच में पुरस्कार वितरण समारोह में हेड क्वार्टर डीएसपी हरीश शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता को पुरस्कार प्रदान किया। मौके पर उपस्थित डॉ जयशंकर ठाकुर, जगदीश शर्मा, गुड्डू पांडे, संदीप कुमार, करुण सिंह, अर्जुन कुमार, मेहताब मेहंदी, मुरारी, बंटी मौजूद थे। इनकी जानकारी बीडीसीए के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी।