बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में खेले गए मुकाबलों में नौला क्रिकेट क्लब, बरौनी क्रिकेट क्लब और प्ले क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। नौला क्रिकेट क्लब ने तेघरा क्रिकेट क्लब को 228 रन से हराया। चन्दन अंशुमाली (8 विकेट) मैन ऑफ द मैच बने। बरौनी क्रिकेट क्लब ने बछवाड़ा क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया। सरावजीत (4 विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
प्ले क्रिकेट क्लब ने एस कमाल क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराया। अश्वनी राज (2 विकेट) मैन ऑफ द मैच बने।
मटिहानी क्रिकेट मैदान
नौला क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नौला क्रिकेट क्लब की तरफ अजीत ने 85 वही वीरेंद्र ने 80 रन बनाए। नौला क्रिकेट क्लब की टीम 35 ओवर में 5 विकेट पर 298 रन बनाने में सफल रही। तेघरा क्रिकेट क्लब की ओर से अभिषेक और मौकार्रम ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेघरा क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से आदित्य ने 14 रन बनाये जिसकी बदौलत तेघरा क्रिकेट क्लब की टीम 9.3 ओवर में 70 रन पर ही सिमट गई। नौला क्रिकेट क्लब की तरफ से चन्दन अंशुमाली ने घातक गेंदबाजी करते हुये 8 विकेट लिये।
अंपायर – आनंद विदेशी हार्दिक राज
स्कोरर – नितीश राणा

बरौनी क्रिकेट मैदान
बछवाड़ा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की तरफ से रोशन ने सर्वाधिक 14 रन बनाये जिसकी मदद से बछवाड़ा क्रकेट क्लब की टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 52 रन बनाने में सफल रही। बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से सरवजीत और अतुल ने 4-4 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से सुमन ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। जिसकी बदौलत बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम 5.4 ओवर में 56 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सरवजीत रहे।
ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान
एस कमाल क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एस कमाल क्रिकेट क्लब की तरफ आर्यन ने 34 वहीं रणवीर ने रन 27 रन बनाए। एस कमाल क्रिकेट क्लब की टीम 27.1 ओवर में 10 विकेट पर 137 रन बनाने में सफल रही। प्ले क्रिकेट क्लब की ओर से अश्वनी राज ने 2 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्ले क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से लेकुआ उल्लाह के 25 रन बनाये जिसकी बदौलत प्ले क्रिकेट क्लब की टीम 25.5 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बना कर मैच जीत लिया। एस कमाल क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित ने 3 विकेट वही प्रिंस कुमार ने 2 विकेट लिये।
अंपायर – अनिकेत मोरिया और चैंपियन
स्कोरर – रितिक


