हरिद्वार, 29 जून। एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले उत्तराखंड कबड्डी संघ की मेजबानी में यहां चल रही पहली राष्ट्रीय अंडर-18 कबड्डी चैंपियनशिप में बिहार की टीम दोनों वर्गों में जीत हासिल की।
बालक वर्ग में बिहार ने तेलंगाना को 48-35 जबकि बालिका वर्ग में बिहार ने पश्चिम बंगाल को 49-22 से पराजित किया। बिहार की इस जीत पर एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार, इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के निदेशक तेजस्वी गहलोत एवं अन्य पदाधिकारी ने बिहार के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को शुभकामना दी।
बिहार टीम के विजय अभियान प्रारंभ करने पर बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी ने टीम के एन आई एस प्रशिक्षक भावेश कुमार, एन आई एस प्रशिक्षक ज्योति, टीम मैनेजर सुभाष कुमार, रितिक कुमार सिंह एवं मुख्य मैनेजर सुनील कुमार समेत पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
पहले दिन का परिणाम
बालक वर्ग : चंडीगढ़ ने मध्यप्रदेश 40-15, गोवा ने पंजाब को 41-53, हिमाचल प्रदेश ने मणिपुर को 51-23, दिल्ली ने केरल को 34-29, पुडुचेरी ने ओड़िशा को 35-30, गुजरात ने पश्चिम बंगाल को 38-36, विदर्भ ने जे एंड के को 51-33, कर्नाटक ने झारखंड को 45-39 से हराया।
बालिका वर्ग : मध्यप्रदेश ने गुजरात को 55-31, तमिलनाडु ने जे एंड के 78-11, तेलगांना के केरल को 46-24, दिल्ली ने ओड़िशा को 35-33, महाराष्ट्र ने झारखंड को 50-16, वेस्ट बंगाल ने आंध्रप्रदेश को 31-22, चंडीगढ़ ने पुडुचेरी को 62-8, कर्नाटक ने विदर्भ को 41-35 से हराया।
दूसरे दिन का परिणाम
बालक वर्ग : महाराष्ट्र ने केरल को 52-24, तमिलनाडु ने छत्तीसगढ़ को 43-32, आंध्र ने उत्तरप्रदेश को 45-41, बिहार ने तेलंगाना को 48-35, हरियाणा ने चंडीगढ़ को 44-24, साई ने कर्नाटक को 64-18 से हराया।
बालिका वर्ग : राजस्थान ने केरल को 71-14, हरियाणा ने ओड़िशा को 48-13, उत्तराखंड ने जे एंड के 58-27, उत्तरप्रदेश ने गुजरात को 61-13, बिहार ने बंगाल को 49-22, हिमाचल ने पंजाब को 32-30, साई ने गोवा को 55-20, राजस्थान ने तेलंगाना को 62-16, हरियाणा ने दि्ल्ली को 50-17 से हराया।