रांची, 31 अक्टूबर। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वावधान में वर्ल्ड स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 की तैयारी हेतु राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज खेलगांव स्थित हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में किया गया।
गौरतलब है कि वर्ल्ड स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन आगामी 4 से 13 दिसंबर 2025 तक सांगलुव, चीन में किया जाएगा। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम के गठन और तैयारी के लिए यह राष्ट्रीय शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : रांची सीनियर पुरुष हैंडबॉल टीम जमशेदपुर के लिए रवाना
शिविर के उद्घाटन अवसर पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का स्वागत पुष्प, बुके, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। उन्होंने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड को इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर की मेजबानी मिलना गौरव की बात है।
इस अवसर पर झारखंड वॉलीबॉल संघ के सीईओ निशिकांत पाठक, सचिव उत्तम राज, तथा अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी संजय गुप्ता भी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : खेलो झारखंड स्कूली एथलेटिक्स : 100 मीटर में अंकित, अनुष्का, अनित और निशांत को स्वर्ण
SGFI द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर की जिम्मेदारी झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग को दी गई है। इस 40 दिवसीय शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित 23 बालक एवं 23 बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण अवधि के उपरांत 14 बालक एवं 14 बालिका खिलाड़ियों का चयन भारत की प्रतिनिधि टीम के रूप में किया जाएगा, जो चीन में आयोजित वर्ल्ड स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बालिका वर्ग के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक सुश्री वैशाली फडतरे (महाराष्ट्र) के पास है, जबकि बालक वर्ग का प्रशिक्षण डॉ. शैलेश कुमार (राजस्थान) एवं डॉ. संतोष पवार (महाराष्ट्र) के नेतृत्व में किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : 69वीं राष्ट्रीय वूशु स्कूली प्रतियोगिता में झारखंड के प्रिंस को कांस्य
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह झारखंड के लिए सम्मान की बात है कि शिक्षा विभाग को इतने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर की मेजबानी का अवसर मिला है। मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और समर्पण से देश का गौरव बढ़ाएँगे।
 
			        