27 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

National SGFI कबड्डी और वुशू प्रतियोगिता का रांची में शानदार आगाज

रांची, 24 जनवरी। 67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2023-24 अंतर्गत अंडर-14 बालक वर्ग कबड्डी और अंडर 17/19 बालक/बालिका वर्ग वुशु प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में विधायक सह सत्ताधारी दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने किया।

इस दौरान माननीय विधायक ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे स्कूली बच्चो को शुभकामनाएं दी और उनका हौसला बढ़ाया। उद्घाटन समारोह में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, भारतीय वुशु संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र नाथ दुबे, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के महासचिव बिपिन कुमार सिंह समेत विभिन्न राज्यों से आये खेल पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में 858 खिलाड़ी ले रहे है भाग

67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2023-24 अंतर्गत अंडर 14 बालक वर्ग कबड्डी और अंडर 17/19 बालक/बालिका वर्ग वुशु प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से 858 बच्चे भाग ले रहे है। अंडर 14 बालक वर्ग कबड्डी में 337 और अंडर 17/19 बालक/बालिका वर्ग वुशु प्रतियोगिता में 521 बच्चे भाग ले रहे है। अंडर 17 बालक वर्ग वुशु में 138 बच्चे और बालिका वर्ग में 104 बच्चियां भाग ले रही है। अंडर 19 बालक वर्ग वुशु मुक़ाबले में 159 बच्चे और अंडर 19 बालिका वर्ग में 120 बच्चियां भाग ले रही है।

आज अबतक हुए कबड्डी के मुक़ाबले व उनके परिणाम

पुडुचेरी की बालक टीम ने कबड्डी में 8 अंको से जम्मू कश्मीर की टीम को हरा दिया। पुंडुचेरी टीम को 40 अंक, और जम्मू कश्मीर टीम को 32 अंक मिले।
तेलंगाना बनाम तमिलनाडु के बीच खेले गए बालक वर्ग कबड्डी मुक़ाबले में तमिलनाडु की बालक टीम ने तेलंगाना को 30-23 के अंतर से हरा दिया।
आज एनवीएस बनाम केरल के बीच खेले गए मुक़ाबले में एनवीएस की बालक टीम ने केरल को 28 अंको के बड़े अंतर से हरा दिया। मुक़ाबला समाप्त होने तक एनवीएस की टीम ने 68 और केरल की टीम ने 40 अंक प्राप्त किये थे।

विद्याभारती बनाम CISCE बालक वर्ग कबड्डी मुक़ाबले में विद्याभारती की टीम ने 59 और सीआईएससीई की टीम ने 41 अंक अर्जित किये। विद्याभारती इस मुक़ाबले की विजेता रही।

छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच खेले गए बालक वर्ग कबड्डी मुक़ाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने 17 अंको से झारखंड की बालक टीम को शिकस्त दी। मैच समाप्ति तक छत्तीसगढ़ की टीम 43 और झारखंड की टीम 26 स्कोर बना पायी।

उत्तर प्रदेश बनाम केवीएस के बीच हुए बालक वर्ग कबड्डी मुक़ाबले में उत्तर प्रदेश ने केवीएस को 11 अंको से पराजित कर दिया। उत्तर प्रदेश ने 37 जबकि केवीएस ने 26 अंक प्राप्त किये।

कर्नाटक बनाम ओडिशा के बीच खेले गए बालक वर्ग कबड्डी मुक़ाबले में कर्नाटक की बालक टीम ने ओडिशा को 13 अंको से पराजित कर 36-23 के स्कोर पर मैच समाप्त किया।

पश्चिम बंगाल बनाम महाराष्ट्र के बीच खेले गए बालक वर्ग कबड्डी मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने पश्चिम बंगाल को 69-28 के स्कोर से दी शिकस्त।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights