पटना ,25 दिसम्बर 2023। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल एसजीएफआई बालिका अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप छपरा जिला के दो ग्राउंड पर आगाज हुआ। मुकाबले छपरा और मढ़ौरा में खेले जा रहे हैं।
मढ़ौरा में खेले गए मैच में बिहार को झारखंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। झारखंड ने बिहार को 5-0 से हराया। इस मैच में झारखंड की ओर बबीता कुमारी (17वें मिनट), काजल कुमारी (23वें और 62वें मिनट), अनिता डुंगडुंग (52वें मिनट), मेरिनिला मरांडी (56वें मिनट) और ने गोल दागे। इस मैच के रेफरी हर्षित आनंद, रौशन गुप्ता, रजनीश कुमार और देवराज थे।
मढ़ौरा में खेले गए अन्य मैच में हरियाणा और छत्तीसगढ़ ने जीत हासिल की। हरियाणा ने गोवा को 4-0 और छत्तीसगढ़ ने आईबीएसओ को 6-0 से हराया।
हरियाणा की ओर से रुचि कुमार (5वें मिनट), अक्षिता (8वें मिनट), सिविता (37वें मिनट) और भावना (55वें मिनट) ने गोल दागे। हरियाणा बनाम गोवा मैच के रेफरी शंभू पंजियार, मोहम्मद करार, अलीमुद्दीन और शंकर कुमार सिंह थे।
छत्तीसगढ़ की ओर से बिंदु (तीसरे और 8वें मिनट), आस्था साक्षी (27वें और 42वें), मुस्कान डुग्गा (28वें और 46वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे। इस मैच में रेफरी आर यादव, हर्षित आनंद, रजनीश कुमार और इरशाद मल्लिक थे।
छपरा के ग्राउंड पर खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार हैं
तमिलनाडु v/s IPSC
07 00
दिल्ली v/s विद्या भारती
03 00
तेलंगाना v/s CISCE
00 05
उड़ीसा v/s आंध्र प्रदेश
01 01
पंजाब v/s CISCE
02 04
केरला v/s अरुणाचल प्रदेश
05 00
गुजरात v/s महाराष्ट्र
02 00
त्रिपुरा v/s कर्नाटक
04 00
मध्य प्रदेश v/s छत्तीसगढ़
01 00
केंद्रीय विद्यालय v/s IPSC
00 02