रांची। योग फेडरेशन आॅफ इंडिया के तत्वावधान में 45वीं राष्ट्रीय सबजूनियर, जूनियर व सीनियर योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का शुभारंभ फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रबाल एवं तकनीकी निदेशक श्रीमती इन्दु अग्रबाल ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
प्रतियोगिता 16 से 31 जनवरी 2021 से आनलाइन आयोजित की जा रही है। कोविड-19 महामारी को लेकर आॅनलाइन योग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रबाल के देखरेख में ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू हुई।
प्रतियोगिता में 27 राज्यों के 1200 से ऊपर प्रतिभागियों विभिन्न आयु वर्गो में भाग ले रहे है। प्रतियोगिता 16.17, 23, 24, 30 व 31 जनवरी को आयोजित होगी। प्रतियोगिता के अन्तर्गत 8-10, 10-12, 12-14, 14-16, 16-18, 18-21, 21-25, 25-30, 30-35, 35-45 व 45 से ऊपर बालक- बालिका/ महिला- पुरुष तथा पुरुष व महिला प्रोफेशनल वर्ग के लिए की जा रही है।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित राज्यसभा सांसद अनिल कुमार अग्रबाल ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन यश पराश्रय एवं धनबाद ज्ञापन महासचिव संजय कुमार झा ने किया।
उद्घाटन के मौके पर प्रतिभागियों द्वारा आॅनलाइन योग प्रदर्शन किया। पहले दिन 8-10 एवं 10-12 वर्ष के बालक-बालिका की प्रतियोगिता आयोजित की गई। मौके पर योग फेडरेशन के सदस्य, सभी राज्यों के अध्यक्ष, महासचिव, राष्ट्रीय रेफरी सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी उपस्थित थे।
39