पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रहे रामानंद तिवारी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए मुकाबले में नसीब स्पोट्र्स एकेडमी ने हैप्पी हाईस्कूल को 6 विकेट से हराया जबकि दूसरे मुकाबले में विड्स क्रिकेट एकेडमी ने आरपीएस रेसिडेन्सियल स्कूल को नौ विकेट से हराया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में हैप्पी हाईस्कूल ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 125 रन बनाये। जवाब में नसीब स्पोट्र्स एकेडमी के बल्लेबाजों ने 19 ओवर में चार विकेट पर 126 रन बना कर अपनी टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। विजेता टीम के राज सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार क्रिकेट कोच अजीत सिंह ने दिया।
दूसरे मैच में आरपीएस रेसिडेन्सियल स्कूल की टीम पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई। जवाब में बैटिंग करते हुए विड्स क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 18.3 ओवर में एक विकेट पर 124 रन बना कर अपनी टीम को नौ विकेट से विजयी बना दिया। विजेता टीम के सोनू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पवन कुमार ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
हैप्पी हाईस्कूल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 125 रन सिद्धार्थ 23 रन, आयुष प्रकाश 17 रन, आयुष सिंह 17 रन, अतिरिक्त 46 रन, फरहान 1/18, आशीष कश्यप 1/16, ध्रुव सिंह 1/20, रन आउट-2
नसीब स्पोट्र्स एकेडमी : 19 ओवर में चार विकेट पर 126 रन, ईशु 31 रन, राज सिंह 25 रन, ध्रुव सिंह 14 रन, मानस 14 रन, अतिरिक्त 14 रन, आयुष प्रकाश 2/25, शशांक 1/28, सुमित 1/22
दूसरा मैच
आरपीएस रेसिडेन्सियल स्कूल : 19.5 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट आर्यन 26 नर, अमित 21 रन, रोहित 14 रन, पीयूष 14 रन, अतिरिक्त 41, अनिमेष 3/14, आदर्श 2/19, अदान 2/6, उत्कर्ष 2/27
विड्स क्रिकेट एकेडमी : 18.3 ओवर में एक विकेट पर 124 रन, सोनू 62 रन, अदान नाबाद 19 रन, अनिमेष नाबाद 19 रन, अतिरिक्त 22, अनुभव 1/24, अतिरिक्त 22 रन