पटना। अल्फा Sports एकेडमी के तत्वावधान में संपन्न ALPHA – SOBISCO CUP INTER SCHOOL UNDER 16 CRICKET TURNAMENT का खिताब नारायण वर्ल्ड स्कूल ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में नारायण वर्ल्ड स्कूल ने अबलोन पब्लिक स्कूल को 41 रन से पराजित किया।
टॉस नारायण वर्ल्ड स्कूल ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाये। बंटी ने 56, प्रियांशु ने 46, सत्यम ने 13, मोहित ने 10 रन की पारी खेली। अबलोन पब्लिक स्कूल की ओर से दिवाकर ने 29 रन देकर दो, फैजल ने 24 रन देकर 1, रौशन ने 18 रन देकर 1,शिवराज ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
अबलोन पब्लिक स्कूल की टीम 18.4 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई। शिवराज ने 35, श्रेयांशु ने 24,अमन गुप्ता ने 17 और जिराल ने 16 रन बनाये। विनीत ने 23 रन देकर 2, सत्यम ने 25 रन देकर 4, विक्रम ने 5 रन देकर 2 और बंटी ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
नारायण वर्ल्ड स्कूल के सत्यम मैन ऑफ द टूर्नामेंट,बंटी मैन ऑफ द फाइनल मैच, अबलोन पब्लिक स्कूल के अमन गुप्ता बेस्ट बैटर, नारायण वर्ल्ड स्कूल के विनीत बेस्ट बॉलर बने।




