पटना। राजधानी पटना के शाखा मैदान स्थित वाईसीसी Sports एकेडमी में मंगलवार को खेले गए रीना सिंह मेमोरियल वनडे फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब नारायण वर्ल्ड स्कूल ने जीता। नारायण वर्ल्ड स्कूल ने वाईसीसी क्रिकेट अकादमी के 18 रनों से शिकस्त दी।
नारायण वर्ल्ड स्कूल ने पहले खेलते हुए 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 229 रन बनाये। मोहित ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। जवाब में वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी की टीम 26 ओवर में 211 रन पर ऑल आउट हो गई। नारायण वर्ल्ड स्कूल के मोहित (नाबाद 50 रन, 2 विकेट) को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। खिलाड़ियों को विधायक अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष सिन्हा, सुबोध कुमार, वाई•सी•सी क्रिकेट अकादमी के कोच संतोष कुमार, राहुल कुमार , अमेद्र कुमार और इस टूर्नामेंट के आयोजन सचिव रणजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
संक्षिप्त स्कोर :-
नारायण वर्ल्ड स्कूल :- 229/10 ( 29 ओवर )
मोहित नाबाद 50 रन, जैकी 53 रन, प्रियांशु 20 रन, देव 21गौतम4/46 , आशु-4/41 , रनआउट-2
वाई•सी•सी क्रिकेट अकादमी – 211 /10 ( 26 ओवर)
गौतम-75 , अभीजीत-37 , विराट-26 , केशव – 21
प्रियांशु-2/36 , मोहित- 2/24 ,अर्थव-2/21 , अंश-1/21 , दिव्यांश-1/18 रनआउट- 2
मैन ऑफ द मैच:- मोहित 50 रन और 2 विकेट ( नारायण वर्ल्ड स्कूल )




