पटना। अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी के तत्वावधान में मंगलवार से एकेडमी के ग्राउंड पर शुरू प्रथम अल्फा सोबिस्को इंटर स्कूल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में नारायण वर्ल्ड स्कूल और ब्रेन वियर स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीते। नारायण वर्ल्ड स्कूल ने अबलोन पब्लिक स्कूल को 75 रन जबकि ब्रेन वियर स्कूल ने प्रारंभिका स्कूल को 94 रन से पराजित किया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक सुमित प्रकाश ने किया। इस अवसर पर पुतुल फाउंडेशन के अवैतनिक सचिव मनीष वर्मा, बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के तकनीकी प्रबंधक सह अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी के कोच ऋषिकेश सिंह या बीसीसीआई लेवल 2 कोच (क्यूएफ) सह अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के क्रिकेट कोच राजेश कुमार चौधरी ने किया।
पहले मैच में नारायण वर्ल्ड स्कूल ने पहले खेलते हुए सत्यम के 58 रन की मदद से 195 रन बनाये। जवाब में अबलोन पब्लिक स्कूल की टीम 124 रन पर ऑल आउट हो गई।
दूसरे मैच में ब्रेन बियर स्कूल ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाये। जवाब में प्रारंभिका स्कूल की टीम 63 रन पर ऑल आउट हो गई। पहले मैच में नारायण वर्ल्ड स्कूल के सत्यम जबकि दूसरे मैच में ब्रेन बियर स्कूल के अयान अमन मैन ऑफ द मैच बने।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
नारायण वर्ल्ड स्कूल : 195 रन सत्यम 58 रन, विक्रम 33 रन, प्रियांशु 22 रन, सुशांत 20 रन, दिवाकर 3/24, आदित्य 3/36, राज कुमार 2/24, शिवराज 1/21, शहरयार 1/20
अबलोन पब्लिक स्कूल : 124 रन, अंकुश 35 रन, विश्वजीत 18 रन, आदित्य 10 रन, रवि 3/17, विनीत 3/21, सत्यम 2/21, विक्रम 2/31
दूसरा मैच
ब्रेन बियर स्कूल : 157 रन आर्यन अमन 53 रन, अमन 16 रन, सुजल कुमार 10 रन, अमन 1/21, शिवम 1/16, अंकित 1/20, अमन आनंद 1/21, प्रियांशु 1/42
प्रारंभिका स्कूल : 63 रन ऑल आउट, अंकित 13 रन, सौरभ 11 रन, अमन 11 रन, अमन आनंद 12 रन, अयान अमन 1/8, अपूर्व 3/10, आदित्य 1/8, सूरज 2/2, अभिषेक 2/3





- अंतर प्रमंडल हैंडबॉल प्रतियोगिता : पहले दिन मुंगेर, सारण और मगध ने बनाई बढ़त

- पीएसएफए ब्लू क्यूब्स फुटबॉल : टर्फ एरिना, पीएसएफ कब्स जीते

- पटना साई सेंटर के ताइक्वांडो प्रशिक्षु मंजीत ने जीता स्वर्ण

- लोयोला हाईस्कूल व संत माइकल हाईस्कूल चैंपियन

- मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल लीग : यंग ब्वॉयज फुटबॉल क्लब की बंपर जीत

- बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का क्वार्टरफाइनल लाइन अप तय

- मधेपुरा में अंतर प्रमंडल विद्यालय कराटे प्रतियोगिता शुरू

- कूच बिहार ट्रॉफी एलीट: झारखंड के खिलाफ सौराष्ट्र मजबूत
