पटना। अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी के तत्वावधान में मंगलवार से एकेडमी के ग्राउंड पर शुरू प्रथम अल्फा सोबिस्को इंटर स्कूल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में नारायण वर्ल्ड स्कूल और ब्रेन वियर स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीते। नारायण वर्ल्ड स्कूल ने अबलोन पब्लिक स्कूल को 75 रन जबकि ब्रेन वियर स्कूल ने प्रारंभिका स्कूल को 94 रन से पराजित किया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक सुमित प्रकाश ने किया। इस अवसर पर पुतुल फाउंडेशन के अवैतनिक सचिव मनीष वर्मा, बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के तकनीकी प्रबंधक सह अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी के कोच ऋषिकेश सिंह या बीसीसीआई लेवल 2 कोच (क्यूएफ) सह अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के क्रिकेट कोच राजेश कुमार चौधरी ने किया।
पहले मैच में नारायण वर्ल्ड स्कूल ने पहले खेलते हुए सत्यम के 58 रन की मदद से 195 रन बनाये। जवाब में अबलोन पब्लिक स्कूल की टीम 124 रन पर ऑल आउट हो गई।
दूसरे मैच में ब्रेन बियर स्कूल ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाये। जवाब में प्रारंभिका स्कूल की टीम 63 रन पर ऑल आउट हो गई। पहले मैच में नारायण वर्ल्ड स्कूल के सत्यम जबकि दूसरे मैच में ब्रेन बियर स्कूल के अयान अमन मैन ऑफ द मैच बने।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
नारायण वर्ल्ड स्कूल : 195 रन सत्यम 58 रन, विक्रम 33 रन, प्रियांशु 22 रन, सुशांत 20 रन, दिवाकर 3/24, आदित्य 3/36, राज कुमार 2/24, शिवराज 1/21, शहरयार 1/20
अबलोन पब्लिक स्कूल : 124 रन, अंकुश 35 रन, विश्वजीत 18 रन, आदित्य 10 रन, रवि 3/17, विनीत 3/21, सत्यम 2/21, विक्रम 2/31
दूसरा मैच
ब्रेन बियर स्कूल : 157 रन आर्यन अमन 53 रन, अमन 16 रन, सुजल कुमार 10 रन, अमन 1/21, शिवम 1/16, अंकित 1/20, अमन आनंद 1/21, प्रियांशु 1/42
प्रारंभिका स्कूल : 63 रन ऑल आउट, अंकित 13 रन, सौरभ 11 रन, अमन 11 रन, अमन आनंद 12 रन, अयान अमन 1/8, अपूर्व 3/10, आदित्य 1/8, सूरज 2/2, अभिषेक 2/3
- राष्ट्रीय साइक्लिंग चैंपियनशिप में झारखंड ने जीते स्वर्ण पदक
- National Grappling Wrestling में बिहार को तीन स्वर्ण, 5 रजत व एक कांस्य पदक
- बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है : मनसुख मांडविया
- COOCH BEHAR TROPHY Bihar vs Jharkhand मैच में बॉलरों की चलती
- WOMENS UNDER 15 ONE DAY TROPHY में हैदराबाद से 9 विकेट से हारा बिहार
- Bihar Women’s Asian Hockey Championship : याद आएंगे वो पल
- Madhubani District Cricket League में नन्हे क्रिकेट एकेडमी 6 विकेट से जीता
- पश्चिमी चंपारण जिला लीग में महाराजा क्लब जीता