पटना। राजधानी से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस में खेले गए इंटरनल क्रिकेट मैच में नमन गौरव ने शानदार 125 रनों की पारी खेली और अपनी टीम सीएपी रेड को 71 रनों से जीत दिलाई। नमन गौरव के अलावा मो फिराक ने 81 रन बनाये।



इस मैच में सीएपी रेड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सीएपी रेड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 290 रन बनाये। नमन गौरव ने 136 गेंदों में 13 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 125 और मो फिराक ने 111 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 81 रन बनाये। नीतीश ने 26 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाये। आदर्श ने 10 ओवर में 37 रन देकर तीन, बादल ने 8 ओवर में 25 रन देकर दो, मृणाल ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट चटकाये।

जवाब में सीएपी ब्लू ने 50 ओवर में सात विकेट पर 219 रन बनाये और यह मैच 71 रनों से हार गया। मृणाल ने 96 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 84, जिराल ने 51 गेंदों में दो चौकों की मदद से 25 और अभिषेक ने 30 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाये। तरुण ने 6 रन देकर दो, सचिन ने 10 रन देकर 1 और अंकित ने 44 रन देकर एक विकेट चटकाये।