सिरदला (नवादा), 17 मार्च। गौतम कुमार (75 रन), लव कुमार (70 रन) के अर्धशतक और कुंदन कुमार (4 विकेट) और आदित्य कुमार (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर नालंदा ने शेखपुरा को 273 के भारी अंतर से हरा कर बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में बंपर शुरुआत की।
नवादा जिला के सिरदला प्रखंड के लौंद बाजार स्थित हाईस्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर नवादा जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में इस टूर्नामेंट के मगध जोन के अंतर्गत सोमवार यानी 17 मार्च को खेले गए मुकाबले नालंदा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
शुरुआत खराब रही। ओपनर अर्णव किशोर और सिद्धार्थ कुमार ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाये। 29 रन पर दो विकेट गिर गया था। इसके बाद नमन गौरव, लव कुमार, गौतम कुमार, कुश कुमार, राजीव रंजन और आदित्य कुमार ने बेहतरीन बैटिंग कर नालंदा को निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 332 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।
नमन गौरव ने 38, लव कुमार ने 70, गौतम कुमार ने 75,कुश कुमार ने 30,राजीव रंजन ने 35,आदित्य कुमार ने नाबाद 45 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 20 रन बने।
शेखपुरा की ओर से आर्यन अमन ने 3, कन्हैया, सूरज विजय,अंकुश राज और राज आर्यन ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में शेखपुरा की टीम नालंदा के गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हो गया। सचिन कुमार ने 12 और सूरज विजय ने 10 रन की पारी खेली। सबसे ज्यादा 13 रन अतिरिक्त के सहारे बने।
नालंदा की ओर से कुंदन कुमार ने 4, आदित्य ने 3 और मोहम्मद अख्तर ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आदित्य कुमार (45 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
नालंदा : 50 ओवर में 8 विकेट पर 332 रन, सिद्धार्थ कुमार 11,नमन गौरव 38, लव कुमार 70,गौतम कुमार 75, कुश कुमार 30, राजीव रंजन 35, आदित्य कुमार नाबाद 45, अतिरिक्त 20,कन्हैया कुमार 1/57,सूरज विजय 1/7, आर्यन अमन 3/64,अंकुश राज 1/38, राज आर्यन 1/25.
शेखपुरा : 11.1 ओवर में 59 रन पर ऑल आउट, सचिन 12,सूरज विजय 10, अतिरिक्त 13,कुंदन कुमार 4/34, आदित्य कुमार 3/16,मोहम्मद फैजान अख्तर 2/5