18 C
Patna
Friday, November 22, 2024

BCA Senior Men’s Cricket Tournament में मुजफ्फरपुर के आदित्य का शतक

मुजफ्फरपुर, 30 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में मुजफ्फरपुर ने शिवहर को 48 रनों से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया। खराब रोशनी के कारण वीजेडी मेथड से मैच का फैसला लिया गया।

यह मैच पूल बी का अंतिम लीग मैच था। 15 अंक के साथ मुजफ्फरपुर टॉप परही। शिवहर दूसरे, ईस्ट चंपारण तीसरे, वेस्ट चंपारण चौथे नंबर पर रही। सीतामढ़ी बिना किसी जीत के सबसे अंतिम यानी पांचवें नंबर पर रहा।

स्थानीय एन आई सी ए के मैदान में खेले गए इस मैच में मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 46 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 361 रन बनाए। आदित्य ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए। अतुल प्रियंकर ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों के अलावा शिवम ने 88, चिरंजीवी ने 35, विकास ने 15, अंकित ने 11, अभिनव आलोक ने 10 रन अपनी टीम के लिए बनाए।

गेंदबाजी में शिवहर की तरफ से मृत्युंजय ने दो, पुष्कल ने दो, कुमार विनायक ने दो विकेट लेने में सफलता प्राप्त की वही एक खिलाड़ी रन आउट हुए।

जवाब में खेली उतरी शिवहर की टीम 36 ओवर में 264 रन ही बना पाई। इस समय बल्लेबाजों द्वारा खराब रोशनी का शिकायत पर खेल को अंपायर द्वारा रोक दिया गया जहां भी जे डी मेथड के तहत मुजफ्फरपुर को 48 रनों से जीत दे दी गई।

शिवहर की तरफ से विनायक ने 64, अशफाक ने 34, राजकुमार ने 42, आदित्य ने 50, संजय भास्कर ने 35, गौरव जोशी ने 13 एवं कृष्ण कुमार ने 14 रन अपनी टीम के लिए बनाए।

गेंदबाजी में मुजफ्फरपुर की तरफ से देवाशीष ने तीन, नमन ने दो, विशाल ने एक एवं देवांग मिश्रा ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। जहां गेम को रोका गया उस समय शिवहर को 328 रनों की दरकार थी जिसमें वह 264 रन ही बना पाई। अतः मुजफ्फरपुर को अंपायर द्वारा 48 रनों से जीत दे दी गई। आज के इस मैच के मैन ऑफ द मैच मुजफ्फरपुर के आदित्य कुमार रहे। इस मौके पर मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष निशांत नीरज, संयुक्त सचिव अभय शाही, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार, पूर्व क्रिकेटर अभिजीत तिवारी,रतनदीप,सुमित विमल आदि लोग उपस्थित थे।

संक्षिप्त स्कोर
मुजफ्फरपुर : 46 ओवर में सात विकेट पर 361 रन, चिरंजीवी कुमार ठाकुर 35, अंकित कुमार सिंह 11, आदित्य कुमार 111, शिवम कुमार 88, अतुल प्रियंकर नाबाद 67, विकास रंजन 15, अभिनव आलोक 10, विशाल राज 11, मृत्युंजय सिंह 2/58, पुस्कल कुमार गौतम 2/58, कुमार विनायक सिंह 2/65

शिवहर : 36 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन, कुमार विनायक सिंह 64, अशफाक अहमद 34, गौरव जोशी 13,राज कुमार यादव 42, आदित्य कुमार 50, कृष्णा कुमार यादव 14, संजय भास्कर नाबाद 35, विशाल राज 1/72, ठाकुर देवाशीष 3/39, नमन सिंह पराशर 2/73, देवांग मिश्रा 1/27

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights