बांका। बुधवार से शुरू विश्वंभर चौधरी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने लखीसराय को 66 रनों से हराया।
टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए मुजफ्फरपुर ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 180 रन बनाये। आदित्य ने 47, कुणाल ने 31, शशिभूषण ने 27 और अमन ने 28 रन बनाये।
लखीसराय की ओर से ऋतिक ने 3, उज्ज्वल ने 2 और अमन ने दो विकेट चटकाये।
जवाब में लखीसराय की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 114 रन बनाये। निवास ने 43, गुलरेज ने 18 और आकाश ने 12 रन बनाये।
मुजफ्फरपुर की ओर से मोहित, राहुल, नमन और सरफराज ने दो-दो विकेट चटकाये। आदित्य कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बांका नगर परिसर के सभापति संतोष कुमार सिंह, उप सभापति विनीता प्रसाद ने किया। अंपायर के रूप में रंजीत राय और मो सरफराज थे जबकि स्कोरर मदन कुमार थे। मैच का आयोजन सूरज कुमार द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर लालमणि मिश्रा, सुबोध झा, विष्णु चक्रवर्ती, चंदन चौधरी, नीरज, सुधांशु, सुमन शेखर, शिवनारायण झा, राकेश सिंह मौजूद थे।
कल का मैच : बांका बनाम जमुई,भागलपुर बनाम मुंगेर।