मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग में आरव क्रिकेट एकेडमी ने एमडीसीए ग्रीन को 9 विकेट से हराया।
आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमडीसीए ग्रीन ने 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन बनाए। एकमात्र बल्लेबाज रिशित रत्न ने ही 22 रन बनाए। उसके अलावा अभिषेक ने 18 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सका और पूरी टीम अंततः 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
गेंदबाजी में आयुष ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए वही साजीद सेख ने 3,आकर्षण ने 1 एवं ऋषांक ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी आरव क्रिकेट एकेडमी ने 17 ओवर में ही एक विकेट खोकर जीत के लिए 104 रन बना लिए।
आरव क्रिकेट एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अल्तमश ने नाबाद 43 रन बनाए वही अनिरुद्ध डे ने भी नाबाद 21 रन एवं प्रियांशु ने 10 रन बनाए।
गेंदबाजी में एम डी सी ए ग्रीन के तरफ से एकमात्र गेंदबाज शिव प्रकाश निराला ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ द मैच आरव क्रिकेट एकेडमी के आयुष को दिया गया। आज के अंपायर मनोज कुमार एवं राजकुमार थे वहीं स्कोरर मुरारी मौजूद थे।