पटना। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला कबड्डी संघ द्वारा कुढ़नी प्रखंड के किशुनपुर मधुबन खेल मैदान पर बुधवार को 19वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता शानदार आगाज हुआ। पहले दिन खेले गए मैच में मुजफ्फरपरि, पटना, बेगूसराय, लखीसराय, सीतामढ़ी ने जीत हासिल की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन सभी खिलाड़ियों के द्वारा मार्चपास्ट एवं गांव में प्रभात फेरी किया गया व गणेश वंदना के साथ हुआ। उद्घाटनकर्ता मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष इंन्द्र देवी,भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार,प्रदेश मुख्यालय प्रभारी मीडिया सेल चंदन कुमार भास्कर ने संयुक्त रूप से मैच का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गार्गी श्रीवास्तव ने की। सबों का स्वागत आयोजन सचिव बालमुकुंद सिंह ने किया।
इस मौके पर रीना देवी (सदस्य जिला परिषद), जिला कबड्डी के अध्यक्ष चंद्रमा सिंह, सचिव विनोद कुमार गुप्ता, इस्तेयख (प्राचार्य बिरला स्कूल),सुनीति सिंह (प्राचार्य ज्ञान सरोवर), दीपक सिंह, राजू कुमार सिंह (शारिरिक शिक्षक ट्राइडेंट पब्लिक स्कूल), प्रमोद कुमार, प्रीति भारती निषाद,अमरनाथ भक्ता, विनय झा,नीरज कुमार,पिंकी साहनी, कोषाध्यक्ष डॉ अरविंद, मुकेश पासवान, चिंटू कुमार, सुधाकर कुमार, प्रकाश, सूरज, छोटू, अमन राजपूत, अभिषेक, कुंदन व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
मैचों का परिणाम : मुजफ्फरपुर ने नालंदा को 29-11, पटना ने कटिहार को 33-7, बेगूसराय ने वैशाली को 35-13, लखीसराय ने सारण 33-22,मधेपुरा ने शिवहर को 28-10, सीतामढ़ी ने सीवान को 22-13, भागलपुर ने खगड़िया को 36-26, बक्सर ने बांका को 28-12,पटना ने भोजपुर को 35-25 से हराया। शेष मैच 23 जनवरी को दूसरे दिन खेला जायेगा। 24 जनवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा जबकि पुरस्कार वितरण समारोह होगा।