मुजफ्फरपुर। जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गये मैच में आइडियल क्रिकेट एकेडमी ने जीपीसीसी रेड को 70 रनों से हराया। तिरहुत फिजिकल कॉलेज के मैदान में खेले गये मैच में टॉस जीत कर जी.पी.सी.सी.रेड ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया । आइडियल क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवरों में 8 विकेट खोकर 129 रनों के स्कोर खड़ा किया। अविनाश ने 27, अंगद ने 25 रनों का योगदान दिया। निखिल ने 3, डेनियल व विपुल ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। 130 रनों का पीछा करने उतरी जीपीसीसी रेड पूरी टीम 59 रनों पर सिमट गयी। बेलाल ने 24 रनों के योगदान दिया। नीतीश ने 3, अंगद व शिवम ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। आज के मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अंगद को घोषित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका में उदय चंद्रा और सन्नी वर्मा थे।