मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग बी डिवीजन के अहम मुकाबले में सोमवार को आइसीए जूनियर ने यूथ क्रिकेट एकेडमी को पांच रनों से हराया।
जिला स्कूल मैदान में खेले गये मैच में आपात कारण से मैच को प्रति पाली 20 ओवर किया गया था। आइसीए जूनियर की टीम ने छह विकेट खोकर 130 रन बनाए। आयुष्मान ने 61 रनों की शानदार अर्ध शतकीय पाली खेली। शिवम ने 31 रन बनाए। यूथ के प्रिंस को चार विकेट हासिल हुआ। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूथ एकेडमी 20 ओवर में सात विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। राणा ने 72 रन बनाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। सुल्तान ने तीन और आमिर व मंजर इमाम ने एक एक विकेट प्राप्त किया।
कल का मैच : यंग स्टार क्रिकेट एकेडमी बनाम विशाल भारत क्रिकेट एकेडमी