मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग के अहम मुकाबले में शुक्रवार को ठिठुरन भरी सर्दी के बीच गेंद और बल्ला के साथ काँटे की भिड़ंत में बाजी काँटी क्रिकेट एकेडमी के हाथ लगी। उसने अंतिम ओवर में विजयी लक्ष्य पा लिया। तब उसके दो विकेट शेष थे।
आरडीएस कालेज मैदान में खराब रोशनी के कारण प्रति पाली 30 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नरौली सुपर किंग ने बेहतर शुरुआत के बाद भी लय खो दिया और 26.3 ओवर में 121 रनों पर ऑल आउट हो गयी। जबकि पहले विकेट के लिए अमित रंजन और अरुण ने 51 रनों की साझेदारी की थी। अरूण 25 और अमित ने 33 रनों का योगदान दिया। दीपेश 19 बनाकर नाबाद रहा। शेष कोई खिलाड़ी दोहरे अंक में प्रवेश नहीं कर सका। राज कुमार और कन्हाई ने तीन तीन विकेट झटके। टींकू को दो और प्रमोद को एक सफलता हाथ लगी।
काँटी की शुरुआत हाहाकारी रही। पाँच रनों पर दोनों ओपनर गंवाने के बाद टीम धीमे रन गति से दबाब में थी। लेकिन कप्तान राज कुमार और नीरज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये टीम को जीत के राह बढ़ाया। दिव्यम 15 रन ने अंतिम क्षणों में नीरज नाबाद 36 रन के साथ जीत की नींव को मुकाम दिया। अंतिम ओवर में तीन रनों की जरुरत थी जहां अमित रंजन ने पहली गेंद ही वाइड चौका देकर काँटी को जीत का सेहरा बाँध दिया। राज कुमार ने 34 रनों का योगदान दिया जबकि आदित्य ने दस रन बनाए।नरौली सुपर किंग के पंकज ने चार, राहुल, विशाल, रूपेश और दीपेश ने एक एक विकेट प्राप्त किया। कल जिला क्रिकेट लीग में आराम का दिन रहेगा। मैच के अम्पायर मनोज कुमार और सचिन कुमार थे।