मुंगेर। मुंगेर शहर फोर्ट एरिया स्थित इंडोर हॉल में खेले जा रहे बिहार राज्य सबजूनियर अंडर-13 व अंडर-15 बैडमिंटन चैंपियनशिप में शुक्रवार का दिन मुंगेर के खिलाड़ियों के नाम रहा।
बालक अंडर-15 एकल कैटेगरी में पूर्व चैंपियन मुंगेर के पराग सिंह ने पटना के हर्षित राज को 21-9,21-11 से हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
पराग सिंह ने अंडर-15 के युगल मुकाबले में पराग सिंह ने अपने जोड़ीदार पटना के अक्षर अर्थव के साथ मिल कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
मुंगेर के असदुल्लाह और अब्दुल्लाह ब्रदर्स का जलवा रहा।
बालक अंडर-13 युगल में असदुल्लाह ने समस्तीपुर के ईशांत राज के साथ मिल कर कैमूर के अबुजर और प्रिंस कुमार की जोड़ी को 21-8,21-7 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
वहीं बालक अंडर-15 के युगल मुकाबले में असदुल्लाह व अब्दुल्लाह की जोड़ी समस्तीपुर के पीयूष और शिवम की जोड़ी को हरा कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुंगेर की अनुमंडलाधिकारी सुश्री खुशबू कुमारी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। इस मौके पर बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव केएन जायसवाल भी मौजूद थे।

