भागलपुर, 4 मार्च। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में खेले जा रहे बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी के अंगिका जोन के मुकाबले में मुंगेर के खिलाफ लखीसराय ने 1 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। मुंगेर की टीम जीत की दहलीज पर आकर हार गया।
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में लखीसराय ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 30.3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 127 रन बनाये। 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम 30 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गई। अंतिम दो ओवरों में मुंगेर ने 6 रन के अंदर तीन विकेट गंवाए। लखीसराय ने प्रणय कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए लखीसराय की बैटिंग लचर रही। मुंगेर के गोविंद देव चौधरी की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे लखीसराय की टीम 30.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। लखीसराय की ओर से नीरज कुमार शर्मा ने 26,रवि सिंह ने 30,शशि कुमार ने 16, बाबुल आर्या ने 29 रन बनाये।
जवाब में मुंगेर की शुरुआत भी खराब रही। सलामी बैटर रिषभ सस्ते में आउट हो गए। रिषभ ने 8 रन बनाये। इसके बाद सलामी बैटर दिव्यांशु को सैयद मुशर्रफ गुलरेज का साथ मिला और दोनों ने 31 रन की साझेदारी की। गुलरेज के आउट होने के बाद फिर विकेटों का पतझड़ चालू हुआ और कुछ-कुछ अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। सलामी बैटर दिव्यांशु ने एक छोर को संभाले रखा पर अपनी टीम को जीत दिलाने में विफल रहे और मुंगेर की टीम जीत के करीब पहुंच कर 1 रन से मैच हार गया।
दिव्यांशु ने 35,सैयद मुशर्रफ गुलरेज ने 30,अभिषेक ने 14, अमित ने 11 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 20 रन बने।
लखीसराय की ओर से प्रणय ने 4,रवि और रंजन ने 2-2 जबकि गौरव ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
लखीसराय : 30.3 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट नीरज शर्मा 26,रवि सिंह 30,बाबुल आर्या 29, शशि कुमार 16, अमित 2/26,गोविंद देव चौधरी 6/29, विशाल सिंह 2/21
मुंगेर : 30 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट दिव्यांशु 35, सैयद गुलरेज 30, अभिषेक 14,अमित 11, अतिरिक्त 20, रंजन 2/11, प्रणय कुमार 4/18, रवि सिंह 2/18