सूर्य कुमार यादव (51 रन), तिलक वर्मा (35 रन), टिम डैविड (9 गेंद में 20 रन ) की शानदार बैटिंग के बाद डैनियल शम्स के छक्के की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में लगातार आठ हार के बाद जीत का दीदार किया।
शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर के 52 गेंद में 67 रन की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के मैच में छह विकेट पर 158 रन बनाये।
जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रहे। बर्थ डे ब्वॉय कप्तान रोहित शर्मा मात्र 2 रन बना कर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव ने पारी को आगे बढ़ाया। इसके बाद तिलक वर्मा, टिम डेविड ने भी अच्छी बैटिंग कर मुंबई को जीत दिला दी। मुंबई ने 19.2 ओवर में पांच विकेट 161 रन बना कर मैच पांच विकेट से जीत लिया।
ईशान किशन ने 18 गेंदों में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 26, सूर्य कुमार यादव ने 39 गेंद में 5 चौका व 2 छक्का की मदद से 51,कीरोन पोलार्ड ने 10, तिलक वर्मा ने 35,टिम डेविड ने नाबाद 20 रन बनाये। डेनियल शम्स ने छक्का मार मुंबई इंडियंस को जीत का दीदार कराया।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से बटलर हालांकि शुरूआत में चिर परिचित अंदाज में नहीं दिखे लेकिन आफ स्पिनर रितिक शौकीन को लगातार चार छक्के जड़कर उन्होंने रनगति को बढाया।
वह 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर डीप में कैच देकर लौटे । पिछले मैचों में किफायती गेंदबाजी करने वाले शौकीन ने तीन ओवर में 47 रन दे डाले जिसमें छह छक्के शामिल थे ।
अब तक नौ मैचों में 566 रन बना चुके बटलर का स्ट्राइक रेट 155 प्लस और औसत 70 से ऊपर का है।
रॉयल्स के लिये बटलर के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। रविचंद्रन अश्विन ने आखिर में नौ गेंदों में 21 रन बनाये जो आखिर में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।




