दरभंगा। सीतामढ़ी के मुकेश शर्मा ने गेंद और बल्ले से अपना जलवा दिखाया और बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी टीम को शिवहर पर पांच विकेट से जीत दिला दी। शिवहर की यह लगातार दूसरी हार है।
दरभंगा के विश्वविद्यालय स्टेडियम में चल रहे मिथिलांचल जोन के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मुकाबले में सीतामढ़ी ने टॉस जीता और शिवहर को पहले बैटिंग का न्योता दिया। शिवहर ने 33.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 136 रन बनाये। शिवहर की ओर से आकाश कुमार सिंह ने 35,साहिल ने 20, संजय ने 23, मनीष ने 29, आदित्य ने 12 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे ने 15 रन बने।
सीतामढ़ी की ओर से रोहित, मुकेश और अंकेश ने दो-दो जबकि बिपुल, प्रफुल्ल और माधव ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में सीतामढ़ी ने 25.2 ओवर में मुकेश शर्मा के नाबाद 51 रन की मदद से पांच विकेट पर 140 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मुकेश ने 53 गेंदों में 5 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 51 रन बनाये। इसके अलावा सीतामढ़ी की ओर से प्रफुल्ल ने 25,मृत्युंजय कुमार ने 12, कुणाल श्रीवास्तव ने 26 रन बनाये।
शिवहर की ओर से मनीष, संजय, पुस्कल,गजेंद्र और रोहित ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
शिवहर : 33.4 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन, आकाश कुमार सिंह 35,साहिल 20, आदित्य 12, संजय 23, मनीष 29, अतिरिक्त 15, सीतामढ़ी गेंदबाजी-बिपुल 1/25, प्रफुल्ल 1/25, माधव 1/25,रोहित 2/23, मुकेश शर्मा 2/17, अंकेश 2/11
सीतामढ़ी : 25.2 ओवर में पांच विकेट पर 140 रन, प्रफुल्ल कुमार 25, मृत्युंजय 12, मुकेश नाबाद 51, कुणाल 26, अतिरिक्त 18, शिवहर गेंदबाजी-मनीष 1/19, संजय 1/23, पुस्कल 1/30, गजेंद्र 1/28, रोहित 1/10