पटना। बिहार के तेज गेंदबाजों मलय राज, मो शहबाज अनवर और विपुल कृष्णा को एमआरएफ पेस फाउंडेशन का बुलावा आया है। एमआरएफ पेस फाउंडेशन की ओर से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को भेजे गए पत्र के अनुसार एमआरएफ पेस फाउंडेशन द्वारा चेन्नई में नौ से 11 मार्च तक सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया है। भेजे गए पत्र के अनुसार खिलाड़ियों को 8 मार्च को चेन्नई में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। खिलाड़ियों को आने जाने का खर्च व वहां रहने का खर्च फाउंडेशन द्वारा उठाया जायेगा।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।