पटना। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिह शुरू किये गए सांसद खेल महोत्सव द्वारा गांव-शहरों में छुपी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर लाने हेतू अनूठी पहल की गई है। इसी नीमित के तहत अगामी 30 अप्रैल से मोइनुल हक स्टेडियम, राजेंद्रनगर में माननीय सुशील कुमार मोदी, सांसद राज्यसभा, बिहार द्वारा महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग टी20 का शुभारंभ होगा। इस लीग में विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने किया।
इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली चार टीम की घोषणा की गई है जिसमें पटना रेड, पटना गोल्ड, पटना येलो और पटना ब्लू होगी।
टूर्नामेंट में 60 महिला क्रिकेटर भाग ले रही हैं जिसमें 50 से अधिक सीनियर व जूनियर बिहार टीम में भागीदारी की है।
टीमों के कप्तान शिखा सिंह, अपूर्वा मेहता, सना अली और प्रीति प्रिया हैं।
पूरे टूर्नामेंट के आयोजन संयोजक पूर्व रणजी प्लेयर आशीष सिन्हा और कोच संतोष कुमार की देखरेख में किया जा रहा है।