पटना। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिह शुरू किये गए सांसद खेल महोत्सव के तहत स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में सांसद महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल में पटना ब्लू की भिड़ंत पटना गोल्डेन टीम से होगी। सेमीफाइनल में पटना ब्लू ने पटना येलो को सात विकेट से और इतने ही अंतर एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में पटना गोल्डन ने पटना रेड को पराजित किया। यह मैच राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के द्वारा कराया जा रहा है।
पटना रेड बनाम पटना गोल्डन
पटना गोल्डन ने टॉस जीता और पटना रेड को बैटिंग का न्योता दिया। पटना रेड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 86 रन बनाये। जवाब में पटना गोल्डन ने अपूर्वा कुमारी के नाबाद 54 रन की मदद से 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 90 रन बना कर मैच मैच अपने नाम कर फाइनल का टिकट कटा लिया। प्लेयर ऑफ द मैच अपूर्वा कुमारी को पूर्व रणजी प्लेयर प्रभात कुमार ने पुरस्कृत किया।
पटना ब्लू बनाम पटना येलो
पटना येलो ने टॉस जीता पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रन बनाये। डॉली कुमारी ने 26 जबकि ममता कुमारी पटेल ने 20 रन बनाये।
जवाब में पटना ब्लू ने हर्षिता भारद्वाज के 42 और प्रगति सिंह के नाबाद 29 रन की मदद से 15.2 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन बना कर फाइनल में प्रवेश किया। हर्षिता भारद्वाज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच संतोष कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पटना रेड : 20 ओवर में 6 विकेट पर 86 रन, रुपा कुमारी 7,विशालाक्षी 13,श्रुति गुप्ता 9,खुशबू कुमारी 14,सलोनी नाबद 12, मुस्कान नाबाद 16, प्रियंका 1/14,पूजा 2/11, सूर्या भारद्वाज 1/24
पटना गोल्डन : 13.1 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन, अपूर्वा कुमारी नाबाद 54, दीपा कुमारी 21, बॉबी रोजी 1/24, आर्या सेठ 1/16
पटना ब्लू बनाम पटना येलो
पटना येलो : 20 ओवर में 100 रन पर ऑल आउट डॉली कुमारी 26,ममता कुमारी पटेल 20,निप्पू 19,निक्की 17,रचना सिंह 1/18, प्रीति प्रिया 1/24, निवेदिता 1/18, अर्पणा कुमारी 3/14,प्रगति सिंह 2/7
पटना ब्लू : 15.2 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन, निक्की कुमारी 11, शोभना साकेत 11, हर्षिता भारद्वाज 42, प्रगति सिंह नाबाद 29, निप्पू 1/26,डॉली कुमारी 2/20



