मोतिहारी, 30 दिसंबर। मोइनुल हक कप बिहार राज्य सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला पूर्वी चंपारण और पटना के बीच रविवार को खेला जायेगा। सेमीफाइनल मुकाबलों में पूर्वी चंपारण ने बांका को 2-0 से और इतने ही गोल अंतर से पटना ने मुंगेर को पराजित किया। फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा। फाइनल मुकाबले में पूर्व मंत्री डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि होंगे जबकि बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन वशिष्ठ अतिथि होंगे।
पटना बनाम मुंगेर
चकिया के गांधी मैदान में खेले गए मुकाबले में पटना और मुंगेर के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। शुरुआत के 30 मिनट तक दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। इसके बाद तौहिद ने खेल के 39वें मिनट में पटना टीम के प्रशंसकों के चेहरे पर खुशी ला दी। इस एक गोल की मदद से पटना ने पहले हाफ में 1-0 की बढ़त ले ली।
नींबू-पानी के बाद दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से गोल करने के लिए कश्मकश शुरू हो गई। मुंगेर की टीम के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई प्रयास किये पर मजबूत रक्षापंक्ति और बेहतरीन गोलरक्षक के कारण उन्हें सफलता हाथ नहीं लग पाई। खेल के 72वें मिनट में रफील सोरेन ने गोल कर पटना को 2-0 की बढ़त दिला दी और यही परिणाम अंत तक कायम रहा।
दूसरे हाफ में पटना के अंकित कुमार और आरिफ खान को पीला कार्ड दिखाया गया।
मैच के रेफरी सुनील कुमार, नवीन उप्पल, दीपक कुमार और मुकेश राय थे।
पूर्वी चंपारण बनाम बांका
इस मैच में भी एक गोल पहले हाफ में और दूसरा गोल दूसरे हाफ में हुआ। जलवा रहा पूर्वी चंपारण के सोहैल आलम का जिन्होंने दोनों गोल दागे। पहला गोल सोहैल आलम ने 38वें और दूसरा गोल खेल के अंतिम क्षण यानी 89वें मिनट में दागा गया।
सोहले आलम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने प्रदान किया।
पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बेस्ट 22 प्लेयर पूर्वी चंपारण के सुभाष सिंह को प्रदान किया।
बांका के प्लेयर गोल करने में जरूर सफल नहीं हो सके पर उनके दो खिलाड़ियों को पीला कार्ड जरूर दिखाया गया। अभिषेक मरांडी और विजय हेम्ब्रम को रेफरी मोहम्मद सलाम ने पीला कार्ड दिखाया। इस मैच में सहायक रेफरी अरुण हांसदा और एसके शर्मा थे जबकि चौथे रेफरी शिवब्रत गौतम थे।