डुमरांव(बक्सर), 24 सितंबर। भोजपुर ने 71वीं मोइनुल हक कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है। रविवार को खेले गये रीजन एक के ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में उसने आधे समय तक पिछड़ने के बावजूद गया को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। इस परिणाम के बाद उसने सबसे ज्यादा 10 अंक हासिल करते हुए इस ग्रुप से फाइनल चरण में प्रवेश कर लिया।

ओल्ड भोजपुर प्ले ग्राउंड पर खेले गये इस मुकाबले में भोजपुर को क्वालीफाई करने के लिए ड्रॉ की जरूरत थी और ऐसा ही करते हुए उसने मुख्य चरण में स्थान पा कर लिया। उसने चार मैचों से दस अंक हासिल किये। मेजबान बक्सर नौ अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के इस मैच में हालांकि पूर्व चैंपियन गया ने पहले बढ़त ले ली थी जब 43वें मिनट में मोहम्मद इंतिखाब आलम ने गोल कर दिया। यह इस सीजन में प्रतियोगिता का कुल 200वां गोल भी है। लेकिन 64वें मिनट में हरखेन कुमार सिंह ने गोल कर भोजपुर को बराबरी पर ला दिया, जो अंत तक कायम रहा।

रेफरी मोहम्मद सलाम ने भोजपुर के विराट सिंह को और गया के मोहम्मद शाहिद आलम तथा शाबान मोअज्जम को पीला कार्ड दिखाया। मैच में मिथिलेश कुमार, विशाल कुमार और तरुण कुमार ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई।
अब तक पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, बांका, पूर्णिया, मुंगेर, जमुई और भोजपुर ने मुख्य चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब केवल रीजन एक के ग्रुप बी से एक टीम का क्वालीफाई करना बाकी रह गया है।