पटना, 18 दिसंबर। बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित होने रही एसएम मोइनुल हक मेमोरियल फुटबॉल कप फॉर 71वीं बिहार राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के मुकाबले के कार्यक्रम घोषित कर दिये गए हैं।
यह जानकारी देते हुए बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि फाइनल राउंड के मुकाबले की मेजबानी पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के द्वारा की जा रही है। मुकाबले मोतिहारी और चकिया में खेले जायेंगे।
उन्होंने बताया कि फाइनल राउंड में कुल दस टीमें है। 8 टीमें जोनल मुकाबले खेल कर फाइनल राउंड में पहुंची हैं जबकि ईसीआर हाजीपुर और बिहार स्टेट स्पोट्र्स ऑथरिटी की टीम को सीधे फाइनल राउंड में प्रवेश दिया गया है। इन दस टीमों को दो पूलों में बांटा गया है। पूल ए का मुकाबला मोतिहारी के स्पोट्र्स क्लब में जबकि पूल बी का मुकाबला चकिया के गांधी मैदान में खेला जायेगा। फाइनल 31 दिसंबर को खेला जायेगा।
कार्यक्रम इस प्रकार हैं-
पूल ए : पूर्वी चंपारण, मुंगेर, भोजपुर, पूर्णिया, ईसीआर हाजीपुर।
पूल बी : पटना, पश्चिम चंपारण, बांका, जमुई, बीएसएसए।
मैचों के कार्यक्रम
पूल ए
22 दिसंबर : ईस्ट चंपारण बनाम पूर्णिया (दोपहर दो बजे से)
23 दिसंबर : मुंगेर बनाम भोजपुर,ईसीआर, हाजीपुर बनाम पूर्णिया।
24 दिसंबर : ईसीआर हाजीपुर बनाम पूर्वी चंपारण
25 दिसंबर : पूर्वी चंपारण बनाम भोजपुर, पूर्णिया बनाम मुंगेर
26 दिसंबर : ईसीआर हाजीपुर बनाम मुंगेर
27 दिसंबर : ईसीआर हाजीपुर बनाम भोजपुर
28 दिसंबर : ईस्ट चंपारण बनाम मुंगेर
29 दिसंबर : पूर्णिया बनाम भोजपुर।
पूल बी
23 दिसंबर : बीएसएसए बनाम जमुई।
24 दिसंबर : पश्चिमी चंपारण बनाम बांका, पटना बनाम जमुई।
25 दिसंबर-पटना बनाम बीएसएसए
26 दिसंबर : बीएसएसए बनाम बांका, जमुई बनाम पश्चिमी चंपारण
27 दिसंबर-पटना बनाम पश्चिमी चंपारण
28 दिसंबर-बीएसएसए बनाम बांका
29 दिसंबर : पटना बनाम पश्चिमी चंपारण, जमुई बनाम बांका।
सेमीफाइनल : 30 दिसंबर- (मोतिहारी और चकिया)।
फाइनल : 31 दिसंबर, स्पोट्र्स क्लब, मोतिहारी।



