पटना। राजधानी पटना से सटे नौबतपुर (पटना एम्स के पास) स्थित अतिआधुनिक सुविधाओं से लैस क्रिकेट एकेडमी बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के कोच फैकल्टी में मो रहमतुल्लाह जैसा एक और ‘हीरा’ जड़ गया है। यह जानकारी एकेडमी के हेड कुंदन शर्मा ने दी।
उन्होंने हमारी एकेडमी के साथ पहले से सीनियर प्लेयर सह आईसीसी सर्टिफाइड कोच जीशान विन वासी जुड़े हैं और अब बिहार के पूर्व रणजी प्लेयर व स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रहमतुल्लाह के जुड़ने से यहां ट्रेनिंग लेने के वाले खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि हमारी मोहम्मद रहमतुल्लाह के शुक्रगुजार हैं जो उन्होंने हमारी एकेडमी के साथ जुड़ने के लिए हामी भरी है।

गौरतलब है कि मोहम्मद रहमतुल्लाह ने इसी साल प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी और कोच के रूप में उनकी पारी भी शानदार आगाज हुआ है।
हेमन ट्रॉफी में भाग लेने वाली भागलपुर टीम के वो कोच थे और टीम ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
मोहम्मद रहमतुल्लाह ने 17 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले हैं और उसकी 26 पारियों में कुल 1070 रन बनाये। इसमें पांच शतक और चार अर्धशतक शामिल है। उनका व्यक्तिगत उच्च स्कोर 140 रन है।

लिस्ट ए यानी विजय हजारे ट्रॉफी में रहमतुल्लाह ने 17 मैचों की 15 इनिंग्स में कुल 521 रन बनाये। हैं जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 156 रन उनका व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर है। भागलपुर के रहने वाले मोहम्मद रहतमुल्लाह ने मुश्ताक अली ट्रॉफी के 16 मैचों में कुल 270 रन बनाये।




