नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के शीर्ष परिषद ने एक दिन पहले ही अजहरुद्दीन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस के मुताबिक अजहरुद्दीन की सदस्यता भी रद्द कर दी गई है. शीर्ष परिषद ने अजहरुद्दीन के खिलाफ लंबित मामलों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है।
नोटिस में कहा गया है कि जब तक उन पर लगे आरोपों की जांच नहीं हो जाती, तब तक वे सस्पेंड ही रहेंगे। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अजहरुद्दीन की शिकायत की गई थी। इसके बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के सदस्यों की ओर से ये फैसला लिया गया।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ लगाए गए इन सभी आरोपों का कोई आधार नहीं है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष के तौर पर मैंने अपनी जिम्मेदारी को निभाया है, लेकिन इस तरह के आरोपों का कोई मतलब नहीं है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन पर मनमाने फैसले लेने, हितों के टकराव से जुड़ी जानकारी न देने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन पर आरोप है कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन सितंबर 2019 में ही हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने थे. इसके बाद वे किसी न किसी कारण से लगातार चर्चा में रहे हैं।