समस्तीपुर। रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन में मंगलवार को तीसरा मैच मेजबान समस्तीपुर बनाम बेगूसराय खेला गया। बेगूसराय ने टॉस जीतकर समस्तीपुर को बैटिंग करने का न्योता दिया। समस्तीपुर के कप्तान मो आलम के 104 रन की मदद से 44 ओवर में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाये। वैभव सूर्यवंशी ने 44, अबू तालिब ने 18, अभय कुमार ने 21 रन बनाये। बेगूसराय की तरफ से एमडी अनवारुल ने 4 विकेट, राहुल ने 2 विकेट, मानस ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में बेगूसराय की टीम अपने सभी विकेट खोकर 179 रन बनाये। राहुल कुमार ने 41 रन, शिवम राज ने 34, पृथ्वी ने 21,पवन ने 19 रन बनाये। समस्तीपुर की तरफ से विपिन ने चार, सुमन कुमार ने 3 विकेट, वैभव सूर्यवंशी ने 2 विकेट चटकाये। आज के मैन ऑफ द मैच समस्तीपुर के कप्तान मोहम्मद आलम को दिया गया।





