27 C
Patna
Sunday, September 29, 2024

Samastipur के कोहिनूर क्रिकेट एकेडमी का तरासा हीरा क्रिकेटर हैं मोहम्मद आलम

सुरेंद्र नारायण सिंह

समस्तीपुर के मोहम्मद आलम बिहार क्रिकेट जगत के जूनियर क्रिकेटरों में एक बड़ा नाम है। न केवल जूनियर लेवल पर सीनियर मैचों में यह खिलाड़ी काफी तहलका मचा चुका है। पिछले वर्ष बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में बिहार की ओर से डेब्यू करने वाला यह क्रिकेटर इस बार बिहार टीम की कमान संभालेगा। मोहम्मद आलम को बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई जो वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 वनडे क्रिकेट में भाग लेगी।

नौ साल की उम्र से खेलना शुरू किया क्रिकेट

मोहम्मद आलम ने महज 9 साल की उम्र में वर्ष 2015 में पटेल मैदान समस्तीपुर कोहिनूर क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट खेलना शुरू किया। बहुत कम समय में आलम बायें हाथ का परफेक्ट सलामी बल्लेबाज बन गया। आलम समस्तीपुर जिला के रहीमपुर रुदौली निवासी बद्रे आलम व मशुमा प्रवीण का पुत्र है। वह पांच भाई बहन में सबसे छोटा है। आलम बी आर बी कॉलेज समस्तीपुर मं 12वीं का छात्र आलम के पिताजी समस्तीपुर नगर निगम में सफाई कर्मी का सुपरवाइजर हैं। माता जी गृहणी हैं

आलम के क्रिकेट प्रशिक्षक मनीष प्रकाश उर्फ सतीश ने बताया कि आलम मेरे कोहिनूर क्रिकेट एकेडमी में 2015 में महज 9 साल के उम्र में क्रिकेट सीखने आया और बहुत कम समय में बाएं हाथ का वेहतरीन बल्लेबाज बन गया। पार्ट टाइम दाएं हाथ से मीडियम पेस बॉलिंग भी करता है।

पिछले वर्ष किया था बीसीसीआई के मैच में डेब्यू

मोहम्मद आलम सत्र 2023 में कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम की ओर झारखण्ड के खिलाफ अपना डेव्यू मैच खेला। इस मैच की पहली पारी में 150 रन की शानदार पारी खेली। इसी प्रदर्शन के आधार पर बिहार अंडर 23 क्रिकेट टीम में भी चयन हुआ था।

बिहार कैम्ब्रिज एकेडमी में अभी कर रहा है अभ्यास

मोहम्मद आलम जब पटना में रहता है तब कैमब्रिज क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करता है। यहां कुंदन कुमार शर्मा और विजय भारती से ढेर सारी तकनीकी सीखने को आलम को मिली और धीरे-धीरे उसके खेल में निखार आता जा रहा है।

मोहम्मद आलम का बिहार अंडर 19 पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान बनने पर उनके परिवार के साथ-साथ समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के समस्त पदाधिकारियों ने बिहार क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ बिहार क्रिकेट संघ अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी जी को धन्यवाद दिया है। बिहार के 38 जिला क्रिकेट संघ के तमाम पदाधिकारियों के साथ-साथ समस्त क्रिकेट प्रेमियों ने आलम को शुभकामनाएं और बधाई दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights