लातेहार। लातेहार स्कूली क्रिकेट लीग के सातवें तथा आठवें मैच में एलसीए जूनियर तथा एलसीए सीनियर ने अपने-अपने मैच को जीत सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
रविवार को पहला मैच एलसीए जूनियर तथा लातेहार इंडियन के बीच खेला गया। एलसीए जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए। शाहिल अशरफ ने 83 तथा तुसार सिन्हा ने 30 रन का योगदान दिया।
लातेहार इंडियन की ओर से आयुष कुमार ने तीन तथा बाबुल ने दो विकेट झटके। लातेहार इंडियन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 139 रन पर ढेर हो गया। यशराज पांडेय ने 32 तथा ऋतुराज नाबाद ने 24 रन का योगदान दिया। एलसीए की ओर से मो इरशाद 6 विकेट हासिल किया। वही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मो इरशाद को भाजपा नेत्री रानी कुमारी द्वारा दिया गया।
वहीं दूसरा मैच एलसीए सीनियर तथा आरसीसी के बीच खेल गया। जहां एलसीए सीनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान 113रन बनाए। संस्कार कुमार ने 29, प्रताप ने 25 तथा कुमार शानू ने 19 रन का योगदान दिया। आरसीसी की ओर से दिवाकर कुमार 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी आरसीसी की पूरी टीम 81 रन पर ढेर हो गई। अभिषेक पांडेय ने 36 तथा नकित श्रीवास्तव नाबाद 21 रन का योगदान दिया। एलसीए सीनियर की ओर सर सुप्रीत ने 4, विजय ने 3 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुप्रीत को दिया गया। मैच के अंपायर अंकित गौरव, न्यूटन आनंद तथा प्रथम सौंदिक तथा स्कोरिंग समरेश बादल ने की।