पूर्णिया, 3 जनवरी। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सब जूनियर क्रिकेट लीग के एक मुकाबले में एमएमएमसीसी सब जूनियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गैलेक्सी सब जूनियर को 96 रनों से पराजित किया। मैच में एमएमएमसीसी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में टीम का दबदबा देखने को मिला।
अंशु के शतक से एमएमएमसीसी मजबूत स्थिति में
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएमएमसीसी सब जूनियर की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। टीम की ओर से अंशु ने शानदार और आकर्षक बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में शानदार शतक (100 रन) जड़ा। आनंद ने 22 रनों का उपयोगी योगदान दिया, जबकि अतिरिक्त रनों से 25 रन जुड़े।
गैलेक्सी सब जूनियर की ओर से गेंदबाजी में कोमल ने 2 विकेट लिए, जबकि भाग श्री और सचिन को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गैलेक्सी ढेर
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गैलेक्सी सब जूनियर की टीम निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 76 रन ही बना सकी। एमएमएमसीसी सब जूनियर के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया।
गेंदबाजी में ऋषभ, महादेव और अर्पित ने 2-2 विकेट झटके, जबकि अंशु, कृति और अंकित को 1-1 विकेट मिला।
अंशु बने मैन ऑफ द मैच
शानदार शतकीय पारी और गेंदबाजी में योगदान के लिए अंशु को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। मैच में नसीम और मोनू ने निर्णायक की भूमिका निभाई, जबकि सत्यम और शिवम स्कोरर के रूप में मौजूद रहे।