नईदिल्ली। बेसबॉल अमेरिका का सबसे लोकप्रिय और राष्ट्रीय खेल माना जाता है और अब मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) भारत में बेसबॉल की संभावना को मजबूत करने के लिए गंभीरता से काम कर रहा है।
एमएलबी ने दुनियाभर में बेसबॉल के प्रचार प्रसार के लिए एक बड़ा अभियान चला रखा है, जिसके चलते सभी देशों में इस खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए बाकायदा खिलाड़ियों और कोचों के प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं।
”ट्रेन द ट्रेनर प्रोग्राम” नाम से शुरू किए गए एक कार्यक्रम के तहत भारत में छोटे-बड़े शहरों के कोचों को बेसबाल की बारीकियां सिखाने का काम एमएलबी इंडिया के स्पोर्ट्स प्रमुख डेविड पेलेसे और बिजनेस प्रमुख रयो ताकाहाशी को सौंपा गया है, जो लंबे समय से भारत में इस खेल के लिए संभावनाएं तलाश रहे हैं और भारतीय कोचों को अत्याधुनिक ट्रेनिंग के गुर सिखा रहे हैं।
गुरुग्राम में आयोजित एक ट्रेंनिंग कैंप में डेविड और ताकाहाशी ने भारतीय कोचों की आधुनिक ट्रेनिंग के गुर दिए। इस अवसर पर भारतीय बेसबाल फ़ेडरेशन के महासचिव हरीश कुमार भारद्वाज भी मौजूद थे जिन्होंने बताया कि देश में इस खेल के 55 हज़ार के लगभग रजिस्टर्ड खिलाड़ी हैं जिनमें 30 हजार पुरुष और 25 हजार महिला खिलाड़ी शामिल हैं और 33 सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया जा चुका है। सब जूनियर और जूनियर स्तर के आयोजन भी लगातार किए जा रहे हैं।
सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार फेडरेशन के चुनाव गत नवम्बर में आयोजित किये जा चुके हैं। दोनों विदेशी कोचों ने इस बात पर जोर दिया किया कि भारत में इस खेल की जड़ें मजबूत करने के लिए कोचों को तैयार करने की जरूरत है ताकि वे अपने अनुभव से खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर तैयार कर सकें।
पेलेसे और ताकाहाशी ने एक स्वर में कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ही नहीं कोचों को भी अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है।